Friday, May 6, 2011

भले प्यार का रंग ना बदला....!!!


भले प्यार का रंग ना बदला!
मेरे गाँव का रंग ना बदला,
पीपल छांव का रंग ना बदला,
देख, प्यार का रंग ना बदला !
 
परिवर्तन के नियम ठगे हैं !
हर पल हम कुछ बने नए हैं !
माँ का आँचल मैला लगता,
पिता का घेरा तोड़ चुके हैं,
बाबा की खटिया ना बिसरी,
नानी का चूल्हा ना बदला,
भले प्यार का रंग ना बदला!
मेरे गाँव का रंग ना बदला,
पीपल छांव का रंग ना बदला, 
देख, प्यार का रंग ना बदला !

अब तक है ये कितना उजला !
आम का पकना, रस्ता तकना
पगडंडी का घर घर रुकना ,
कोयल का पंचम सुर गाना,
हर महीने पूनम का आना,
अरे कहो! कब व्रत है अगला ?
तीज, चौथ कब, कब कोजगरा ?
क्या कहते हो सब कुछ बदला !

भले प्यार का रंग ना बदला!
मेरे गाँव का रंग ना बदला,
पीपल छांव का रंग ना बदला,
देख, प्यार का रंग ना बदला !

No comments:

Post a Comment